वाराणसी। केदारघाट पर रविवार सुबह पिंडदान करने पहुंचे आंध्रप्रदेश के चार पर्यटक गंगा स्नान के दौरान डूब गए। मौके पर मौजूद मल्ल्हों ने किसी प्रकार दो लोगों को बचा लिया लेकिन बाकी दो लोगों का पता नहीं चला। सूचना पर पहुंची पुलिस और एनडीआरएफ की टीम गोताखोरों के मदद से उनकी खोज में जुटी है। गंगा में बढ़े जलस्तर के कारण तेज बहाव होने से तलाशी अभियान में दिक्कत आ रही है। आंध्रप्रदेश के विशाखापट्नम से शनिवार को 15 पर्यटकों का दल काशी पहुंचा। रविवार सुबह सभी केदारघाट पर पिंडदान करने के लिए पहुंचे। इस दौरान स्नान करने के लिए चार लोग गंगा में उतरे। जहां सभी डूबने लगे। मौजूद मल्लाहों ने गोपाल कृष्ण रेड्डी (48) और एमएम वेंकट रेड्डी (29) को बचाया। जबकि एम रब्बुल रेड्डी (65) और सत्यमणि वेंकटेश्वर रेड्डी (21) गहरे पानी में समा गए। मौके पर पहुंची एनडीआरएफ और जल पुलिस की टीम तलाश में जुटी है।