विरनो - स्थानीय के नये थानाध्यक्ष सीतल चन्द्र को मिली बड़ी कामयाबी। जानकारी के अनुसार पुलिस कप्तान.ग्रामीण पुलिस अधीक्षक. क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में चल रहे चेकिंग अभियान में एसओजी प्रभारी व थानाध्यक्ष विरनो ने अपने टीम के साथ चेकिंग के दौरान पकड़ा लाखों रुपये का अंग्रेजी शराब। बताते चलें कि होंडा सिटी चारपहिया वाहन में हरियाणा से बिहार ले जा रहे अंग्रेजी शराब सहित तस्कर को धर दबोचा। बताते चलें कि एसओजी प्रभारी रामाश्रय राय किसी मुखबिर की सूचना पर उस वाहन का पीछा कर रहे थे और लोकेशन विरनो के थानाध्यक्ष सीतल चंद्र को अवगत कराते रहे उसी समय एसओ ने भड्सर पुलिस चौकी इंचार्ज सुरेंद्र कुमार को चेकन करने को कहा चेकिंग करते समय अंग्रेजी शराब से लदी वाहन पुलिस को देखकर भागने लगा और लीलापुर मोड़ पुलिया में टकरा कर रुक गई। तबतक सदल बल के साथ एसओ विरनो व चौकी इंचार्ज सुरेंद्र कुमार ने वाहन में बैठे तस्कर को धर-दबोचा। गिरफ्तार अभुयक्त पूछ-ताछ में अपना नाम मिथुन पांडेय पुत्र स्व0 बृजनाथ पांडेय निवासी सीधई थाना सहतवार जनपद बलिया बताया। वाहन से 114 बोतलें अंग्रेजी शराब जो हरियाणा का निर्मित व एक अदद होंडा सिटी UP78BR.8700 बरामद की गई है। गिरफ्तार करने वाली टीम में सीतल चन्द्र थाना प्रभारी विरनो. एसओजी प्रभारी रामाश्रय राय. उप निरीक्षक सुरेंद्र कुमार. का0 अशोक कुमार निर्मल. का0 रजनीश भार्गव. एसओजी टीम के का0 विनय यादव. चन्द्रमणि त्रिपाठी. राकेश सोनकर. प्रमोद कुमार सरोज.संजय प्रसाद आदि सम्मिलित रहे।