उत्तरप्रदेश राज्य के ग़ाज़ीपुर जिला से कपिल देव राम को ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से मरदह क्षेत्र ग्राम सभा नसरतपुर के निवासी कैलाश राजभर ने बताया कि वे भट्टे पर काम करते हैं और उनकी रोजी-रोटी ऐसे ही चलती है। वे बताते हैं कि उन्होंने कोरोना का दोनों टीका लगवा लिया है और उनके परिवार में भी सभी सदस्यों ने दोनों टीका लगवा लिया है।