उत्तर प्रदेश राज्य से अभिषेक राजा मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहें हैं की, इनके यहां बच्चों को पानी उबाल कर दिया जाता है तथा इनके इलाक़ा में बच्चे कुपोषित नहीं हैं तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता पानी को साफ़ करने तथा गन्दा पानी को पिने से होने वाले हानि की हैं . कार्यक्रम "क्यों की ज़िन्दगी ज़रूरी है" से मिली। ये लोगों से कह रहें हैं की पानी को हमेशा साफ़ कर के ही पिये यदि साफ़ करने की सुविधा नहीं है तो उबाल कर साफ़ कर सकते हैं.
