राजेश कुमार पाठक ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहें हैं की कुछ लोग ऐसे हैं जो की पानी का अधिक से अधिक उपयोग करते हैं उन्हें रोका जाने पर कहते हैं की पानी कभी ख़तम नहीं होगा तो लोगों को खुद ही समझना होगा की किसी भी चीज़ का ज़रूरत से ज़ियादा ाउपयोग करने पर वो चीज़ एक दिन ख़तम हो जाती है. और ये कह रहें हैं की क्या ऐसा किया जा सकता है की एक ही पानी को दो बार इस्तेमाल किया जाए.