उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ीपुर ज़िला के जंगीपुर से कपिल देव राम की बातचीत गाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से हरिंदर राम से हुई। हरिंदर कहते है कि उनके क्षेत्र में समरसेबल बहुत लग चुके है। इससे जल का स्तर और घटेगा। गर्मी में पानी नहीं मिल पाता है, चार नंबर का मशीन नहीं चल पाता है।जो 120 -130 फ़ीट का बोरिंग करवाता है ,उसे पानी मिलती है और चार नंबर की मशीन से पानी नहीं मिल पाती है। 200 मीटर की दूरी से पानी लेकर जनता को पानी पिलाते है। कुआँ का कोई उपयोग नहीं रहा वहीं नदी मई माह के आसपास सूख जाता है।इंसान व जानवरों के पीने की लिए पानी की व्यवस्था नहीं रहती है। सरकार को होना चाहिए कि बाँध का निर्माण कर पीने योग्य पानी का व्यवस्था कर सके।