उत्तर प्रदेश राज्य के जिला ग़ाज़ीपुर से पन्ना लाल मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहे है कि जनपद- गाजीपुर जखनियां क्षेत्र के ग्राम सभा मुडियारी में अवैध भूमि खनन का कार्य बहुत ही जखनियां तहसील क्षेत्र के ग्रामसभा मुडीयारी और सोफीपुर दोनों ग्राम सभाओं के बीच हजारों ट्रैक्टर-ट्राली द्वारा भूमि खनन हो चुका है जो आज जेसीबी और कई ट्रैक्टर ट्राली के साथ खनन का कार्य शुरू कर रहा है कर दिया तब दूसरे जेसीबी वाले ने आकर उसको रोकने लगा इस मामले को इतना बढ़ा दिया कि जहां मिट्टी की खुदाई हो गई है उसे सटे तालाब में जेसीबी से पानी खोल दिया तेज पानी के बहाव से टैक्टर सहित जेसीबी पानी में डूब गया ! और दोनों पक्षो के लोग काफी बिबाद हो गया