जनपद - गाजीपुर बहरियाबाद थाना क्षेत्र के अज्ञात किसी कारण मसाला फैक्ट्री में आग लगने से जलकर राख हो गई सूचना पाकर दमकल की टीम किसी के पहुंचकर आग को काबू पाया मसाला फैक्ट्री की मैनेजर शुभम मिश्रा ने कहा कि अज्ञात किसी कारणवश रायपुर में स्थित मां शारदा मसाला फैक्ट्री में आग लग गई आग में लगभग 3000000 से अधिक का माल जलकर राख हो गया सूचना पाकर मौके पर दमकल की टीम पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया! ऑडियो क्लिक कर पूरी जानकारी सुने !..............