उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद में आज कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष द्वारा संबोधन पत्र देकर कहा कि खाद की किल्लत से किसान परेशान हैं और सरकार गहरी नींद में सोई हुई है, इस समस्या को लेकर कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष सुनील राम पदाधिकारियों और सदस्यों के साथ एक प्रतिनिधिमंडल लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से मिले और महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा और शीघ्र अति शीघ्र इस समस्या के निस्तारण की बात कही। इसमें किसानों की अन्य समस्याओ के साथ खाद की समस्या को प्रमुख रूप से रखते हुए उसे जल्द से जल्द दूर करने की मांग की गई है।बुधवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी उत्तर प्रदेश के निर्देश पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री सुनील राम और और शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में कांग्रेसी नेता कलक्ट्रेट पहुंचे और खाद की किल्लत से जूझ रहे किसानों की समस्या से सम्बंधित एक ज्ञापन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को सौंपा जो उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित है। जिलाध्यक्ष सुनील राम ने बताया है कि हम कांग्रेश जन गाजीपुर महामहिम से मांग की है कि प्रदेश में यूरिया डीएपी खाद की भारी कमी है और ये सिर्फ सरकार की लापरवाही से हो रहा है, जिस के चलते प्रदेश के किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। फसल में खाद न पड़ने के अन्नदाता परेशान हैं। , किसानों को लंबी लाइन लगाना पड़ रहा है तब भी खाद नहीं मिल पा रही है, और भूखे प्यासे किसान आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं। इसलिए खाद की कमी को दूर किया जाए। अगर जल्द मांग पूरी न हुई तो कांग्रेस आंदोलन छेड़ देगी। पूर्व विधायक श्री अमिताभ अनिल दुबे जी ने कहा कि अगर सुगमता पूर्वक किसानों को खाद बीज समय से उपलब्ध नहीं हो पाई तो हम लोग चुप नहीं बैठेंगे और किसानों की लड़ाई सड़क से संसद तक लड़ेंगे। पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ मार्कंडेय सिंह ने कहा कि हम कांग्रेस जन कुंभकर्णीय नींद में सोई हुई प्रदेश सरकार से मांग करते हैं कि किसानों के लिए खाद की व्यवस्था सुचारू रूप एवं सुगमता पूर्वक कराई जाए । और आवारा पशुओं से निजात दिलाई जाए इस दौरान, पूर्व प्रदेश सचिव रविकांत राय,, राजीव सिंह, लाल साहब यादव, अजय कुमार श्रीवास्तव, हिमांशु श्रीवास्तव, मंसूर जैदी, अजय चौबे, राजेश गुप्ता ,सतीश उपाध्याय, अनुराग पांडे संदीप विश्वकर्मा रतन तिवारी माधव कृष्ण, आशुतोष गुप्ता, राजेश उपाध्याय, आदिल अख्तर, ज्ञान प्रकाश सिंह, हरिओम यादव, चंद्रिका सिंह, युगल किशोर सिंह, श्याम नारायण, रामविलास ,जाफर सिद्धकी, अवधेश भारती राघवेंद्र चतुर्वेदी रामू राम महातम राम अदालत यादव रामकरण ,महेंद्र राम ,ज्यूत यादव, मुस्ताक जी रामविलास ,अविनाश राजभर, गामा बनवासी रईस अहमद, राजेंद्र बनवासी आदि लोग उपस्थित रहे