विरनो - स्थानीय नवागत थानाध्यक्ष ने किया पदभार ग्रहण। बताते चलें कि थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह का तबादला के बाद नये थानाध्यक्ष सन्तोष कुमार ने विरनो थाने का पद-भार सोमवार को ग्रहण कर लिया। वे बरेसर थाने में उप निरीक्षक रहे हैं। विरनो थाने पर वे पहली बार थानाध्यक्ष की कमान संभाले हैं। पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि हम सबका सम्मान करेंगे। और गलत लोगों पर हमारी पैनी नजर रहेगी।