विरनो- मरदह थाना क्षेत्र के पिपनार गांव निवासी का 2 हार्श पावर का मोटर चोरी। बताते चलें कि पिपनार गांव निवासी शलेधर चौहान के घर से 800 मीटर दूरी पर उनका ट्यूवेल स्थित है। जहां अज्ञात चोरों ने मंगलवार की रात्रि में दरवाजे का ताला तोड़कर मोटर चुरा ले गये। पीड़ित को चोरी की जानकारी तब हुई जब वे बुद्धवार को सुबह रोज की तरह ट्यूबेल पर पहुँचे। तो देखा कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ पड़ा है. और मोटर गायब है। पीड़ित ने खेतों में खोजबीन किया लेकिन मोटर का कहीं पता नहीं चल पाया। तब पीड़ित किसान ने थाने में तहरीर दी। पुलिस तहरीर पाते ही छानबीन में जुट गई है।