विरनो. जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा सुबह 8 बजे बाढ़ का बुलेटिन जारी किया है। जारी बुलेटिन में गंगा का जल स्तर 2019 के रिकार्ड तोड़ दिया है। 2019 में गंगा का जल स्तर 64. 530 मीटर दर्ज किया गया है। गंगा का मौजूदा जल स्तर 64.580 मीटर तक पहुंच गया है। गंगा के बढ़ते जल स्तर से अब बाढ़ का पानी डीएम आवास के पास सड़क पर आ गया है। गंगा का अभी तक का सबसे उच्चतम जल स्तर 65.220 मीटर का रिकार्ड दर्ज किया गया है।