उत्तर प्रदेश राज्य के बिरनो क्षेत्र ग्राम सभा गजपतपुर के निवासी मुसाफिर राम पुत्र पोल्हावन राम इनका जबसे रजिस्ट्रेशन हुआ तबसे इनके खाते में पैसा न आकर दूसरे के खाते में जा रहा था जिससे काफी परेशान रहते थे गाजीपुर मोबाइल वाणी पर कई बार या खबर लगाई गई थी कृषि विभाग के सक्षम अधिकारी व कर्मचारी व्हाट्सएप के जरिए साझा किया गया था और कृषि विभाग सचिव बिरनो धर्मेंद्र कुमार से भी बात किया गया और जखनिया दुल्लहपुर कृषि विभाग के कर्मचारी बलवंत राम जी से कई बार फार्म सही करवाया गया था तब जाकर खाते में 9-8- 2021 को पैसा आया तो आइए इसी संदर्भ पर हम इनको सीधे गाजीपुर मोबाइल वाणी पर जोड़ते हैं धन्यवाद