विरनो. उ0 प्र0 के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी गुरुवार से दो दिन दौरे पर काशी पहुंच रहे हैं। गाज़ीपुर. मिर्जापुर. सहित काशी में पहुंचकर वे गंगा व वरुणा नदी में नाव से उतरकर बाढ़ से प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे। इस दौरान बाढ़ के पानी से घिरे भवनों में रह रहे लोगों से भी मिल सकते हैं। मुख्यमन्त्री लखनऊ से दोपहर बाद बनारस पहुंचेंगे। वे प्रभावित इलाके में दौरे के दौरान राहत शिविरों में भी जायेंगे। जहां पीड़ितों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी लेंगे। एक दो शिविरों में पीड़ितों में राहत सामग्री भी बांटेंगे और उनकी दुख भारी समस्या को भी सुनेंगे। बताते चलें कि मुख्यमंत्री बाढ़ प्रभावित इलाकों में डेढ़ घण्टे रहेंगे। जिसमें वरुणा में कोनिया. सरैयां. व पुराना पुल इलाके का दौरा कर सकते हैं। वहीं अस्सी के सामने घाट की कालोनियों में भी मुख्यमंत्री दौरा कर सकते हैं। इसके लिए बुद्धवार को देरशाम तक डीएम और पुलिस कमिश्नर ने नाव से भ्रमण कर तैयारियों की जायजा लिया।