रोड मलेठी से होकर बरही जाने वाले स्थान बोगना मां मुंडेश्वरी अर्चना इंटर कॉलेज के ठीक सामने बीच सड़क पर माल लदा ट्रक फस गया है जिसके आने जाने वाली गाड़ियों को बहुत दिक्कत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है बड़ी मशक्कत के साथ दिनभर ट्रक खड़ा रहा तो गांव वालों की सहायता से जेसीबी मंगवाकर निकाला गया