उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद जखनियां तहसील क्षेत्र के धर्मागतपुर गांव की महिलाओं ने अन्न महोत्सव कार्यक्रम के तहत कोटेदार द्वारा अंगूठा लगवा कर केवल थैला दिए जाने के संबंध में उप जिलाधिकारी महोदय को पत्रक देकर गुहार लगाया कि हमारे गांव के कोटेदार द्वारा पूरे प्रदेश में मनाए जा रहे अन्न महोत्सव कार्यक्रम में हम लोगों को सुबह 10:00 से बुलाया गया था लेकिन सरकार के मनसा अनुरूप वितरित किए जाने वाले राशन के बजाय हम लोगों को केवल मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के छपे फोटोयुक्त झोला ही दिया गया जिसके बाद कोटेदार ने कहा कि इस बार केवल झोला मिला है राशन नहीं मिलेगा जब ग्रामीण महिलाओं ने इसका विरोध किया तो वहां पर वर्तमान ग्राम प्रधान महोदय पहुंचे जिनके द्वारा पूछे जाने पर कोटेदार ने ग्राम प्रधान सहित पूरे ग्रामीणों से अभद्रता की और अपशब्दों का प्रयोग किया जिसके बाद ग्रामीण महिलाओं ने तहसील प्रशासन सहित जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगाने के लिए इधर उधर भटक रही है जबकि प्रधान नें बताया की संबंधित अधिकारी को प्रधान द्वारा सूचना देने के बावजूद भी कोई कार्रवाई अभी तक नहीं हुई है ऑडियो क्लिक कर पूरी जानकारी सुनें..........