सुजीत कुमार सिंह *गांवो में नई सरकार का हुआ गठन, मुडियारी से सविता देवी ने ली प्रधान पद की शपथ* जखनियां: उत्तर प्रदेश में हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में जीते ग्राम प्रधानों को आज शपथ दिलाई गई।कोरोना के कारण शपथ ग्रहण समारोह पूरी तरीके से ऑनलाइन रखा गया था।इसी कडी़ मे जखनियां विकासखण्ड के मुडियारी सभा के नव निर्वाचित ग्राम प्रधान 'सविता देवी' को सेक्रेटरी अनिल दूबे ने प्राथमिक पाठशाला मुडियारी मे कोविड नियमों का पालन करते हुए शपथ दिलाई। उन्होंने शपथ लेने के बाद खास पत्रकार वार्ता में कहा इस महामारी के चलते इतिहास में पहली बार प्रधानों ने वर्चुअल शपथ ली है। उन्होंने कहा कि इस आपदा के दौर में गांव में इस महामारी को रोकने के लिए ग्राम प्रधानों का सबसे बड़ा रोल होगा।हम सभी ग्रामवासी मिलकर इस महामारी की रोकथाम के लिए पूरा प्रयास करेंगे ताकि हमारी ग्राम सभा कोरोना मुक्त हो सके। *वैक्सीनेशन के लिए करेंगे प्रेरित* उन्होंने बताया कि हमारा प्रयास होगा कि ग्रामीणों में इस महामारी का डर निकाला जाए और उन्हें ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया जाए ताकि गांव में ज्यादा से ज्यादा लोगों इसका लाभ उठा सके।इसके अलावा गांव का विकास और ग्रामीणों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता होगी। श्रीमती यादव ने बतायी कि ग्रामीणों की असुविधा को देखते हुए पंचायत भवन मरम्मत एवं सौन्दर्यीकरण का कार्य शुरु कर दिया गया है।और नरेगा में जिन पात्रों का जाब कार्ड अभी तक नही बना है।उन्हें जरुरी कागजात पंचायत भवन कार्यालय में जमा करने के लिये सूचित कर दिया गया। रिपोर्ट : संवाददाता