उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जिला के जखनियाँ प्रखंड से उपेंद्र कुमार ने ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से दिनांक 13-04-2021 को बताया कि उन्होंने ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी पर दिनांक 08-04-2021 को एक खबर प्रसारित किया था । जिसमें यह बताया गया था कि ब्लॉक जखनियाँ में ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर किया जा रहा है। इस ख़बर को गाजीपुर मोबाईल वाणी पर चलाई गई थी,जिसमें खुद एक उम्मीदवार ने इस बात का खुलासा करते हुए मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया था कि हर कागजों में कालाबाजारी की जा रही हैं। जिसके बाद जिलाधिकारी के द्वारा दूरभाष पर दिये गये निर्देश के क्रम में उप जिलाधिकारी जखनियाँ ने इस कार्य की पुष्टि के लिए जखनियाँ के नायब तहसीलदार जयप्रकाश को ग्रामीण के भेष में ब्लाक भेजकर जाँच करायी जिसमें पाया गया कि  क्षेत्र पंचायत सदस्य बी.डी.सी. पद हेतु आरक्षित श्रेणी का नामांकन पत्र जिसका निर्धारित मूल्य 150 रूपए मात्र है ,उसे 200 रूपये में कनिष्ठ सहायक सतीश कुमार द्वारा बेचा जा रहा था। इस शिकायत की शत-प्रतिशत पुष्टि कर उपजिलाधिकारी जखनियाँ ने उक्त कर्मचारी को ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए नामांकन पत्रों की निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर बिक्री किये जाने को लेकर सुसंगत धाराओ में पंजीकृत कराते हुए थाना भुड़कुडा में थानाध्यक्ष को सुपुर्द कर दिया गया। वहीं जब कनिष्ठ सहायक सतिश से इस पर ज़वाब माँगा गया तो उन्होंने कहा कि पैसा वापस करने पर साहब द्वारा नहीं लिया गए और उनकी मोबाइल छीन कर पुलिस बुलाकर थाने भेजवा दिया। इस पूरे मामले की जाँच उच्चस्तरीय से की जा रही है।