उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद में जन समस्याओ के त्वरित निस्तारण हेतु सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील जखनियॉ में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डा0 ओमप्रकाश सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिसमे 104 आवेदन प्राप्त हुए और मौके पर 04 का निस्तारण किया गया जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु सातो तहसीलो की सूचना के अनुसार समाधान दिवस में कुल 547 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें मौके पर 29 आवेनद पत्रो का निस्तारण किया गया। तहसील कासिमाबाद में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 40 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 06 का मौके पर निस्तरण किया। सैदपुर तहसील में उपजिलाधिकारी अध्यक्षता में 131 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 04 का मौके पर निस्तारण किया गया। सदर तहसील में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 92 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से मौके 05 का निस्तारण किया गया। तहसील सवेराई में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 28 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 02 का निस्तारण रहा। तहसील जमानियॉ में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 43 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से मौके पर 05 का निस्तारण किया गया एवं तहसील मुहम्मदाबाद में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 109 आवेदन प्राप्त जिसमें 03 का मौके पर निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने नलकूप विभाग के अधि0अभि0 सम्पूर्ण समाधान दिवस पर उपस्थित न होने पर अग्रीम आदेश तक वेंतन रोकने का निर्देश दिया, तथा ब्लाक-साताद के ग्राम उनुरा के शिकायतकर्ता का अभिलेखो में नाम होने पर कब्जा, न दिलाये जाने पर उपजिलाधिकारी जखनियॉ को आदेशित किया कि लेखपाल रमाशंकर सिंह को तत्काल निलबित किया जाय। जिलाधिकारी ने सभी कानूगो/लेखपालो को जमीन के मामलो को 10 दिन के अन्दर निस्तारण करने तथा सभी कानूगो व लेखपाल को निर्देशित किया कि शिकायतकर्ता द्वारा जमीन व कब्जा से सम्बन्धित मामलो की शिकायत करने पर उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी सम्पूर्ण समाधान दिवस मंे अवैध कब्जा, खडन्जा, जमीनी विवाद, चकबन्दी, विद्युत, कृषि, समाज कल्याण, प्रोबेशन, बेसिक शिक्षा, डूडा, पुलिस प्रकरण, सप्लाई, आदि से सम्बन्धित शिकायत पत्रो का जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि तत्काल मौके पर जाकर निस्तारण किया जाय। किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं शिकायत क्षम्य नही होगी। उन्होने कहा कि कोविड-19 महामारी को दृष्टीगत में रखते हुए मास्क व दो मीटर की दूरी अवश्य बनाये रखे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ए0के0शर्मा एस0ओ0सी0, उपजिलाधिकारी जखनियॉ समस्त सम्बन्धित क्षेत्र के क्षेत्राधिकारी एवं जिला स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे ऑडियो क्लिक कर पूरी जानकारी सुनें............................