दुल्लहपुर गाजीपुर दिनदहाड़े तमंचा सटाकर अपराधियों ने दो ग्राहक सेवा केंद्रों के संचालकों से ₹104000 लूट कर फरार हो गए। मालूम हो कि जलालाबाद यूनियन बैंक के ठीक सामने ग्राहक सेवा केंद्र के संचालकों टेबल में बैठकर आधार कार्ड और एटीएम से पैसे देने का कार्य करते थे ।आज सुबह 10:30 बजे बहलोलपुर निवासी शैलेंद्र कुमार यादव 57000तथा उसी के ठीक बगल में दुल्लहपुर निवासी विपिन कुमार कन्दू 47000अपने पैसों से भरा बैग लेकर बैठे थे ।जबकि दोनों लोगों ने ग्राहकों को भी आधार कार्ड से पैसा दिए थे ।उसी के बाद एक बाइक पर दो नकाबपोश केसरिया कलर के गमछे से मुँह ढके थे ।एक ने बाइक को घुमा के सड़क के तरफ बाइक को मोड़े रखा। जबकि दूसरा फिनो बैंक संचालक शैलेंद्र कुमार यादव के पास पहुंचा और तमंचा सटाकर बैग छीन लिया। जबकि विपिन कुमार कन्दू का बैग शैलेंद्र को दिखाकर सामने निर्माण हो रहे है मकान के देखने चले गए थे। जबकि बाइक स्टार्ट कर बैठा अपराधी ने अपने असलहा लिए दोस्त से कहा गोली मार दो ।लेकिन बैग लूट रहे साथी ने कहा पैसा मिल गया छोड़ो।उससे फिनो बैंक संचालक और बगल कुछ खड़े लोग सहम गए ।फिर लुटेरों ने कहा कि बैग दे दिया गोली क्यों मारेंगे चलो। और वहां से दुल्लहपुर बाजार की तरफ फरार हो गए। 10 मिनट बाद भीड़भाड़ वाले जलालाबाद शहीद चौक के लोगों को पता चल पाया ।जबकी घटनास्थल से बगल 112 की पुलिस भी खड़ी थी ।ठीक सामने यूनियन बैंक में दो गार्ड मौजूद थे ।फिर भी दिनदहाड़े अपराधी पैसे लेकर फरार होने में कामयाब हो गए। सूचना मिलते ही तत्काल थाना उपनिरीक्षक मनोज तिवारी सी ओ भुड़कुड़ा सुरेश शर्मा मौके पर पहुंचकर लोगों से छानबीन की। 12:00 बजे के एडिशनल एसपी गोपीनाथ सोनी भी मौके पहुंचे और घटनास्थल पर बारीकी से जांच किए। वहां पर उपस्थित कुछ लोगों ने बताया कि हम लोग तो देखें लेकिन उसके असलहा के वजह से सहम गये थे ।इसलिए हम लोग शोर भी मचा नहीं पाए। जबकि एडिशनल एसपी गोपीनाथ सोनी ने कहा बगल में पुलिस थी यहां पर भीड़भाड़ वाला इलाका है ।शोर मचाए होते या तो इस पत्थर चला दिए होते तो अपराधी पर गिर गए होते और पकड़ लिये जाते। एडिशनल एसपी यूनियन बैंक के सीसी फुटेज खंगालने में जुटे हुए हैं। यह घटना होने से व्यापारियों में दहशत व्याप्त है।