कोरोना संक्रमण के कारण जिस वक्त पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ था उस समय काफी संख्या में प्रवासी मजदूर अपने घरों को वापस लौटे थे ऐसे में हमने गाजीपुर मोबाइल वाणी पर पूरे लॉकडाउन के दौरान सैकड़ों मजदूरों की समस्याओं को रिकॉर्ड किया जिसमें मजदूरों ने अपने रोजगार छीन जाने के संदर्भ में इंटरव्यू दिया हमने एक माह पहले प्रवासी मजदूरों के संबंध में कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक विनोद कुमार सिंह से बात किया और प्रवासी मजदूरों को 7 सितंबर से 9 सितंबर तक कृषि विज्ञान केंद्र गाजीपुर में प्रशिक्षण कराया और आज प्रशिक्षण के पश्चात इन्हें सर्टिफिकेट भी प्राप्त हो गया है इस सर्टिफिकेट के द्वारा यह बैंक से अपने रोजगार के लिए लोन भी प्राप्त कर सकते हैं यह प्रवासी मजदूर काफी प्रसन्न है और मोबाइल वाणी को भी धन्यवाद दे रहे हैं