विरनो. स्थानीय उप डाक घर का शुभारम्भ करने के बाद कौशलेंद्र कुमार सिन्हा ने डाक घर के कर्मचारियों को झाड़ लगाते हुए कहा कि इतना सरकार ने पैसा लगा कर उप डाक घर बनवाया है। क्षेत्रीय जनता का भलाई के लिये। सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में कर्मचारियों से पूछा कितना पेंशन योजना .पीएमवाई.अटल पेंशन योजना. आदि के कितने खाता या जमाधन कराया है। तो किसी भी कर्मचारियों ने जबाब नहीं दिया। एक ग्रामीण दिदोहर निवासी विजय यादव ने शिकायत किया कि हमारी दो किसान विकास पत्र लिया हूँ. जो कागज कहीं गुम हो गया है। जिसको लेकर हम उप डाक घर विरनो के कर्मचारियों से बात की तो उन्होंने कहा कि आप का कागज गुम हो गया तो पैसा भी मान कर चलिए की गुम हो गया। अब नहीं मिल पायेगा। पीड़ित की यह बात सुनकर डाक चीफ ने आश्वाशन दिया कि आप का पैसा निश्चित रूप से मिलेगा। अगर आप के पैसे का समाधान नहीं होता है तो हमें बतायें। रिकार्ड खोजने में थोड़ा समय लगेगा। अभलेख मिलने के बाद तुरंत भुगतान होगा। उन्होंने कर्मचारियों को नशीहत देते हुए कहा कि गाँव गाँव में जाकर सरकार की चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को बताएँ और किसानों व गरीबों को लाभान्वित करावें।