विरनो- स्थानीय थाना के समीप नव निर्माण उप डाक घर का फीता काट कर हुआ शुभारम्भ। सूत्रों के मुताबिक उप डाक घर विरनो एक किराये के मकान में चल रहा था। विरनो थाने के बगल में पोस्ट ऑफिस के नाम से जमीन पड़ी थी। 2018 में दूर संचार व रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने भूमि पूजन कर पोस्ट ऑफिस की नींव का शुभारंभ कराया था। जो आज श्री कौशलेंद्र कुमार सिन्हा चीफ पोस्ट मास्टर जनरल.उ0 प्र0 परिमण्डल के कर कमलों द्वारा 27 अगस्त 2020 को भारतीय डाक की शाखा उप डाक घर विरनो गाज़ीपुर का फीता काट कर शुभारम्भ किया। साथ में श्री प्रणव कुमार पोस्टमॉस्टर जनरल. परिक्षेत्र वाराणसी रहे। डाक के प्रगति जीरो रहने पर इंस्पेक्टर प्रदीप मिश्रा व चंद्रभान यादव पोस्टमार्टर को झाड़ लगाई। उप डाक पोस्ट ऑफिस के कार्य प्रगति पर कर्मचारियों पर नाराजगी जाहिर की। इस मौके पर महेंद्र यादव .चंद्रभान यादव उपडक पाल .लल्लन सिंह.महिमा पाण्डेय.प्रभावती राय. श्री राम यादव.ब्रिजजनाथ सिंह.उमा शंकर.संजय. सोहरत यादव ओसियर. प्रदीप कुमार मिश्रा इंस्पेक्टर.चौथी यादव.चिखुरी यादव.कोमल यादव.दिनेश यादव.शिवधार यादव.रामेश्वर यादव.काशी यादव.पंचम यादव. राम जी यादव.लालसा देवी.ओमप्रकाश राजभर.आशीष यादव.आदि कर्मचारी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।