उत्तरप्रदेश राज्य के ग़ाज़ीपुर जिला से प्रमोद वर्मा ने ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से दिनांक 01-08-20 को बताया कि गाजीपुर मोबाइल वाणी पर तीन दिन पहले श्रोता लाल बहादुर चौहान की पीएम किसान सम्मान निधि के अंतर्गत आधार के अनुसार नाम नहीं दर्ज होने की समस्या प्रसारित की गयी थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि उनके परिवार के एक सदस्य इनका नाम दुईजी देवी है ,इनका नाम पीएम किसान सम्मान निधि के लिस्ट में गलत दर्ज किया गया है। जिसके कारण इन्हें अब तक एक भी किश्त का लाभ नहीं मिल सका है। दरसल ,केंद्र सरकार जहां किसानों को ₹6000 प्रति वर्ष किसान सम्मान निधि के रूप में दे रही है। वहीं कई किसान ऐसे हैं जिनको इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसका कारण यह है कि या तो उनका नाम गलत है या उनका बैंक अकाउंट गलत दर्ज हो गया है, जिसके कारण उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस खबर को गाजीपुर मोबाइल वाणी पर प्रसारित किये जाने के पश्चात संवादाता प्रमोद वर्मा ने पीएम किसान सम्मान निधि के वेबसाइट पर जाकर एडिट के माध्यम से सही नाम दर्ज कर दिया। जानकारी के अनुसार 24 घंटे बाद से ही अब सही नाम वेबसाइट पर भी शो हो रहा है। इस कार्य हेतु लाल बहादुर चौहान काफी पसंद है और गाजीपुर मोबाइल वाणी को धन्यवाद भी दे रहे हैं।