उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जिला से उपेंद्र कुमार ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से दिनांक 28-07-20 को बताया कि ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी पर दिनांक 11-07-20 को एक खबर प्रसारित की गयी थी। जिसका शीर्षक था "जखनियां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में रास्ता जल जमाव बना जानलेवा ,फिसल कर घायल हो जा रहे हैं लोग "। खबर में जानकारी दी गयी थी कि गाजीपुर जनपद के जखनियां ब्लाक पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रांगण में जल जमाव हो जाने से वहां आने वाले मरीजों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता हैं। लोग आए दिन फिसल कर गिर रहे हैं। डॉ के पास पहुँचने के लिए मरीजों व लोगों को कीचड़ से होकर गुजरना पड़ रहा  हैं ,यहां तक कि सभी स्वास्थ्य कर्मी भी उसी कीचड़ से होकर गुजरते हैं। जानकारी के अनुसार लोगों ने बताया कि कई बार इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की गई लेकिन कोई सुनवाई अब तक नहीं हुई। इस खबर को जिलाधिकारी महोदय, खण्ड विकास अधिकारी महोदय , मुख्य विकास अधिकारी महोदय ,व चिकित्साधिकारी गाजीपुर को सन्देश के माध्यम से सूचित किया गया तथा खण्ड विकास अधिकारी से मिल कर इन समस्याओं से अवगत कराया गया। जिसके बाद अधिकारियों ने वर्षो से रास्ते की समस्या से जूझ रहे लोगों को निजात दिलाया और साथ ही अब इंटरलॉकिंग का कार्य भी शुरू कर दिया गया है । इस कार्य हेतु आने जाने वाले लोगों ने मोबाइल वाणी को धन्यवाद एवं सराहना की।