उत्तर प्रदेश राज्य के दुल्लापुर से रमेश सोनी और उनके साथ एक ग्रामीण मोहम्मद सफीक हैं वे गाजीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि दुल्लापुर के कोटेदार द्वारा दो माह से राशन नहीं दिया जा रहा है। लोग राशन लेने के लिए प्रति माह दुकान जाते हैं लेकिन कोटेदार यह कह कर अनाज देने से मना कर देते हैं कि नेट फेल है मशीन काम नहीं कर रहा है। कृपया इस पर जल्द से जल्द कोई कदम उठाया जाए Muhammad Shafique from Ghazipur, Uttar Pradesh tells that whenever he goes to the ration shop to get his quota of ration, the Kotedaar’s (fair price shop dealer) Internet ceases to workand half of the people return empty hand. He has gone to the ration shop three times but every time the dealer has given him the same excuse of the Internet not been functioning.He has not received any ration in last two months.