उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ीपुर ज़िला के ग्रामसभा मरदह से देवऋषि की बातचीत गाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से मथुरा प्रसाद से हुई। मथुरा प्रसाद ने बताया कि कोटेदार द्वारा पूरे यूनिट का राशन नहीं मिल रहा है । हर महीनें उन्हें 35 किलो का राशन मिलना चाहिए पर कोटेदार द्वारा कटौती कर 32 किलो राशन ही मिलता है। कोटेदार से पूछने पर कहते है कि 5 किलो राशन कटेगा ही