उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ीपुर ज़िला के जफ़रपुर ग्राम से रमेश सोनी की बातचीत गाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से कुछ ग्रामीणों से हुई। एक ग्रामीण संदीप प्रजापति ने बताया कि उनके कोटेदार द्वारा छह यूनिट में से एक यूनिट का राशन नहीं दिया जाता है। साथ ही जो प्रधानमंत्री योजना के तहत निशुल्क राशन वितरण हो रहा है उसमे से भी राशन कटौती की जा रही है। वही एक ग्रामीण ने बताया कि कि उनके कुल 5 यूनिट का राशन में से 2 किलो राशन काट लिया जाता है। राम विजय प्रजापति ने बताया कि 7 यूनिट राशन में से कोटेदार द्वारा 10 किलो काट लिया जाता है। राशन दुकान के बाहर लगे चार्ट में से आपूर्ति विभाग का नंबर भी हटा दिया गया जिस कारण शिकायत नहीं कर पा रहे है।