उत्तर प्रदेश राज्य के पूर्वांचल नदियों, तालाबों और नहरों की वास्तविक स्थिति का सर्वे विशेष विमान लिडार (लाइट डिटेक्शन एंड रैगिंग) से बुधवार को शुरू हो गया। विशेष विमान 22 दिन तक एयरपोर्ट से पूर्वांचल के विभिन्न जिलों में उड़ान भरने के साथ वहां के नदियों व तालाबों को देखेगी। राष्ट्रीय जल विज्ञान परियोजना के तहत लिडार के माध्यम से नदियों, नहरों और तालाबों आदि का डाटा तैयार किया जाएगा। सर्वे का काम आठ जुलाई तक चलेगा, यदि बीच में बारिश होती है तो सर्वे की तिथि और बढ़ जाएगी। नदियों, तालाबों और नहरों की वास्तविक स्थिति का विशेष विमान लिडार से सर्वे नौ जून से होना था लेकिन विमान नहीं आने से विलंब हो गया। मंगलवार की शाम विशेष विमान बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा। अधिकारियों ने बताया कि यह विमान रोज सुबह सात से शाम 6.30 बजे तक वाराणसी, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर, मीरजापुर और भदोही आदि पूर्वांचल के जिलों में सर्वे करेगा ऑडियो क्लिक कर पूरी जानकारी सुनें .......