आज गाजीपुर जनपद के जखनियां ब्लॉक के पशुचिकित्सालय के पशु चिकित्साधिकारी डॉ०एम० सिंह से हुई खास वार्ता जिसमें उन्होंने बताया कि इस समय पशुओं की टैगिंग की जा रही हैं जिससे उन्हें कोई आवारा नहीं कह सके और उनकी पहचान की जा सके एक तरह से माना जाय तो उनका आधार कार्ड बन रहा हैं जिससे उनकी पहचान की जा सके कि किसका पशु हैं इसके मुखिया का क्या नाम हैं जो सरकार की एक नेक पहल हैं लोग पशुओं को आवारा नाम नहीं देगें और अब पशुओं से लोगों को कई लाभ मिल सकते हैं जिस पशु का टैगिंग हुआ रहेगा पशु संबंधित सरकारी योजना का लाभ उनके पालन कर्ता को मिल सकता हैं पशुओं की यह टैगिंग निःशुल्क हैं ऑडिओ क्लिक कर सुनें पूरी जानकारी......