गाजीपुर। देश के विभिन्न राज्यों के शहरों में रहने वाले प्रवासियों को लेकर एक विशेष ट्रेन मंगलवार की सुबह स्थानीय सिटी रेलवे स्टेशन पहुंची। इसमें सवार गाजीपुर के अलावा अन्य जिलों के प्रवासियों की चिकित्सकों ने स्क्रीनिंग की। किसी में लक्षण न पाए जाने पर होम क्वारंटीन रहने का निर्देश देकर उन्हें रोडवेज की बसों से घरों के लिए रवाना कर दिया गया। कोरोना के कहर के चलते देश के विभिन्न राज्यों के शहरों में रहने वाले प्रवासियों के घर वापस आने का सिलसिला जारी है। मंगलवार की सुबह गुजरात से विशेष ट्रेन सिटी रेलवे स्टेशन पहुंची। मिली जानकारी के अनुसार इसमें आसपास के अन्य जिलों के 467 लोग जिसमें गाजीपुर के 357 प्रवासी थे यहां पहुंचे। ट्रेन के आने के बाद सभी को उतारकर चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की ओर से उनकी जांच की गई। लक्षण न मिलने पर प्रवासियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देने के बाद रोडवेज की बस से गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया। प्रवासियों के आने के मद्देनजर स्टेशन के आसपास सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे। इस अवसर पर कई अधिकारी एवं चिकित्सक उपस्थित थे। मुंबई से देर रात एक अन्य ट्रेन के आने की उम्मीद व्यक्त की गई है।