लॉक डाउन होने की वजह से दुल्लहपुर क्षेत्र के धामूपुर गांव के रहने वाले लगभग 80 की संख्या में लोग महाराष्ट्र के पुणे वासड़ क्षेत्र में फंसे हुए हैं। उन्होंने साल भर के अंदर सारे लोग अलग-अलग तिथि पर कमाने के लिए महाराष्ट्र गए हुए थे। जैसे लॉक डाउन लागू हुआ वैसे कामगारों का काम पूर्ण रूप से बंद हो गया ।तभी से कामगारों की आर्थिक स्थिति काफी बिगड़ती चली गई ।इन दिनों कुछ दिनों के अनाज रह गया है।सारे लोग अलग अलग घरों में है। जबकि अपने घरों पर फोन करके बार-बार आने की और यहां से निकालने की बात कर रहा है। वहाँ से अवधेश राम ने मोबाइल फोन से गाजीपुर मोबाइल वाणी के संवाददाता रमेश सोनी के मोबाइल फोन पर अपनी सारी आपबीती की जानकारी दी।