उत्तरप्रदेश राज्य से प्रमोद वर्मा ने गाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि कोरोना वायरस का संक्रमण पूरे देश में जारी है जिससे आम लोगों से लेकर उद्योगपतियों पर काफी गहरा प्रभाव पड़ रहा है। इस सन्दर्भ में उनकी बातचीत संतोष मौर्या से हुई। संतोष ने बताया कि वो किसान है और कोरोना वायरस का बहुत बुरा असर उनके व्यापार पर पड़ा है। जो उत्पादन , मार्केट व मंडी में जाती थी वो बंद होने के कारण व्यापार नहीं हो पा रहा है। कोई ख़रीदार नहीं मिल रहा है। खेत में जो भी उगी हुई सब्जियाँ है वो नष्ट हो जा रही है। पहले एक दिन की 1500 रूपए से 2000 रूपए तक की कमाई हो जाती है पर अब मार्केट बंद रहने के कारण उनकी कमाई नहीं हो पा रही है। परिवार में अकेले कमाने वाले होने के कारण संतोष को बहुत परेशानी हो रही है।