उत्तरप्रदेश राज्य के ग़ाज़ीपुर जिला के जलालाबाद से प्रमोद वर्मा ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से दिनांक 18 -03-20 को बताया कि ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी पर 10 दिन पहले यानि दिनांक 08-03-20 को एक खबर प्रसारित किया गया था।जिसका शीर्षक था 'नाली की सफाई ना होने से सड़क पर बह रहा है पानी"। खबर में बताया गया था कि जलालाबाद ग्राम सभा में सफाई कर्मियों के नहीं आने से नाली का पानी बीच सड़क से होकर बह रहा था । बीच सड़क में पानी बहने के कारण लोगों को आवागमन में काफी असुविधा हो रही थी। जिससे यहां के स्थानीय निवासी काफी परेशान  थे । इस खबर को ग्राम प्रधान के मोबाइल नंबर पर फॉरवर्ड किया गया। जिसका असर यह निकला कि सफाई कर्मी ने आकर नाली व सड़क की सफाई कर दी । इस सराहनीय कार्य के विषय में बातचीत करने पर एक ग्रामीण प्रदीप कुमार ने बताया कि सफाई कर्मी के नहीं आने से नाली का पानी बीच सड़क से होकर बह रहा था जिसके कारण आम लोगों को आवागमन में काफ़ी दिक्कतें आती थी।अब पानी नाली से होकर गुजर रहा है और सड़क भी काफी साफ है। नाली की सफाई हो जाने से ग्रामीण काफी खुश हैं और गाजीपुर मोबाइल वाणी को धन्यवाद दे रहे हैं।