गाजीपुर जनपद में 10 मार्च को पड़ने वाले होली के त्यौहार को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि होली के त्यौहार के मद्देनजर जिला स्तर पर क्युआरटी टीम गठित की गई हैं। जिसमें से एक क्युआरटी टीम मुहम्मदाबाद में रहेगी जो किसी भी सूचना पर त्वरित कार्यवाही करेगी। इसके अलावा एक टीम सैदपुर में रहेगी तथा बाकी की चार क्युआरटी टीम जिला मुख्यालय पर रहेंगी जो किसी भी सूचना पर शांति व्यवस्था कायम करने के लिए तुरंत पहुंचेंगी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उन्होंने 307 अतिरिक्त होमगार्डों की मांग की है इसके अलावा जितने भी होलिका दहन के स्थान चिन्हित हैं वहां पर बीट टीम भेजकर शांति समिति की बैठक की गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा प्रत्येक थाना लेवल पर चार- चार की टीमें गठित की गई हैं। जिले में कुल 14 होली के जुलूस निकलते हैं जिनके रूट तथा सुरक्षा के बारे में पहले ही बैठक की जा चुकी है। होली में शराब पीकर उपद्रव की घटनाएं सामने आती हैं जिसे रोकने के लिए पुलिस टीम द्वारा भट्टे तथा अवैध शराब की दुकानों पर कार्यवाही की जा रही है। वहीं सरकारी दुकानों के अलावा कहीं भी अवैध शराब मिलती है तो पुलिस त्वरित कार्यवाही कर रही है। सरकारी भांग गांजा की दुकानों के अलावा यदि कहीं भी गांजा और भांग अवैध रूप से बिक्री होते हुए पाया गया तो उनके ऊपर कार्रवाई करने के लिए आदेश के साथ ही जिले में जो भी शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश करेगा उसके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।