खबर दुल्लहपुर थाना क्षेत्र की है जहां योगेश चौहान नाम के युवक को थाने बुलाकर एक कांस्टेबल द्वारा विपक्षी से पैसा लेकर पिटाई करने का आरोप लगा है दुल्लहपुर बाजार के योगेश चौहान मेडिकल स्टोर व आर ओ प्लांट व्यवसाई हैं आर ओ प्लांट के व्यवसाई को कांस्टेबल संदीप पाण्डेय द्वारा थाने बुलाकर पीटे जाने का मामला प्रकाश में आया है व्यवसाई का कहना है कि मेरे द्वारा कई लाख रुपए का ईट भट्ठा मालिक के यहां से लिया गया जिसका करीब एक लाख रुपए भट्ठा मालिक का मेरे यहां बकाया रह गया जिसकी बाबत पक्की रसीद मांगने व पक्की रसीद मिलने के उपरांत एक लाख रुपये देने की बात कहीं गई जिसको लेकर भट्ठा मालिक थाने पहुंच गया तथा वहां पहले से मौजूद संदीप तिवारी नाम के कांस्टेबल से मुलाकात हुई जिसके बाद कांस्टेबल संदीप तिवारी ने व्यवसाई को थाने बुलाया तथा थप्पड़ जड़ दिया इस बात को लेकर व्यापारी आश्चर्यचकित रह गया ये सरकार की कथनी और करनी में फर्क को दर्शाता है जहां सरकार एक तरफ व्यापारियों को अपना उद्यम स्थापित करने के लिए बढ़ावा दे रही है वहीं दूसरी तरफ से सरकार के वर्दीधारी गुंडे कहीं ना कहीं से व्यापारियों और व्यवसायियों का शोषण करते नजर आ रहे हैं।