यूपी बोर्ड के विद्यार्थियों। को। दिए टिप्स ’ टाइम टेबल बनाकर रोज मुश्किल विषय को समय जरूर दें और आसान विषयों को तीसरे दिन जरूर रिवाइज करें। ’ सेंपल पेपर हल करें और अपने शिक्षक-शिक्षिकाओं के संपर्क में बने रहें। ’ सेंपल पेपर जब हल करें तो सोच लें कि हम बोर्ड परीक्षा दे रहे हैं। उतने ही समय में पूरे पेपर को समाप्त कर टीचर के माध्यम से उसका मूल्यांकन कराएं। ’ सेंपल पेपर हल करते समय कुछ रंग बिरंगे पेन का इस्तेमाल करें, इससे खुद को कार्य करने में अच्छा लगेगा और बोरियत भी नहीं होगी। डायग्राम, हेडिंग को अलग-अलग रंगों से बनाएं। ’ शब्द सीमा में उत्तर लिखें, जितना पूछा जाएगा केवल उतने का ही जवाब दें। ’ अपने समय की कीमत को जाने और लगातार प्रयास जारी रखें। घबराएं बिल्कुल नहीं