अगर आपको बैंक (Bank) से जुड़े कोई काम है तो आज दोपहर 3:30 बजे तक जरूर निपटा लें, नहीं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि अगले तीन दिन यानी 31 जनवरी से 2 फरवरी तक बैंकों के कामकाज नहीं होंगे. दरअसल, बैंक यूनियनों (Bank Unions) ने 31 जनवरी और 1 फरवरी तक देशव्यापी बैंक हड़ताल (Bank Strike) का आह्वान किया है. वहीं 2 फरवरी को रविवार होने के कारण बैंकों में छुट्टी रहेगी. इसलिए अपने पास कैश का पूरा इंतजाम रखें. अगर कोई बड़ी जरूरत है तो आज ही इसका बंदोबस्त कर लें.श्रोताओं आपको बता दें कि जनवरी 2020 में यह बैंकों की दूसरी हड़ताल है. इससे पहले 8 जनवरी को भारत बंद में भी 6 बैंक कर्मचारी यूनियन शामिल हुए थे. उस दिन ज्यादातर बैंक बंद रहे थे और जो खुले भी थे उसके कामकाज पर काफी असर पड़ा था. बैंक कर्मचारी 11-13 मार्च को भी तीन दिन की हड़ताल करेंगे. यह हड़ताल कई मांगों को लेकर की जा रही है, जिन्हें अब तक माना नहीं गया है. समान काम की समान सैलरी, काम का समय निर्धारित करने, पारिवारिक पेंशन आदि से जुड़ी मांगें पूरी न पूरी होने के कारण दोबारा हड़ताल का आह्वान किया गया है। धन्यवाद .......