कृषि निवेश मेला एवं रबी गोष्ठी का आयोजन विकासखंड कासिमाबाद में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी से दीना नाथ ठाकुर पूर्व मंडल अध्यक्ष और मोती बिंद संतोष कुशवाहा जिला प्रतिनिधि एवं हृदय नारायण राजभर जहूराबाद विधानसभा विधायक प्रतिनिधि के रूप में विशिष्ट अतिथि प्रधान संघ अध्यक्ष रविंद्र यादव एवं कृषि वैज्ञानिक अंकुशपुर डॉक्टर शेर सिंह ने किसानों को कृषि विभाग की तरफ से रबी फसल की तैयारी गेहूं की खेती तथा खरपतवार नियंत्रण तथा दलहन उत्पादन पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी और किसान को फसल अवशेष न जलाने हेतु दिशा निर्देश दिया गया फसल अवशेष को मिट्टी में मिला कर कार्बनिक खाद एवं मृदा उर्वरता को सुरक्षित रखने हेतु विशेष जानकारी दी गई इस मौके पर कृषि विभाग से s.m.s. गाजीपुर और s.m.s. मोहम्मदाबाद सहायक विकास अधिकारी कृषि कासिमाबाद उदयभान मौर्य, मुलायम सिंह यादव, अब्दुल उस्मान प्रभारी कृषि निवेश केंद्र, सुधू भारद्वाज श्याम नारायण, अरविंद आदि सैकड़ों मौजूद रहे