जखनियां तहसील के रामपुर पतारी गांव से नौव पुरवा अतरौला ,मडेरिया जाने वाले रास्ते पर नए सड़क निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा आठ- माह पहले बोल्डर तो बिच्छा दिया गया लेकिन आज तक सड़क का निर्माण नहीं हो पाया ! जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर से अपनी फरियाद सुनाई ! हालांकि अभी तक सड़क निर्माण पर कार्य चालु नहीं हो पाया है जबकि इसका टेंडर आठ माह पहले हो चुका है !