उत्तरप्रदेश राज्य से अखिलेश मिश्रा ने गाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि गाजीपुर जिले के जखनिया विकासखंड के अंतर्गत दुल्लहपुर ,इन दिनों भीषण सूखे का दंश झेल रहा है। बारिश कम होने से लोगों के माथे पर शिकन नजर आ रही है। किसानों की फसलों को पानी देने के लिए काफी अर्से पहले खोदी गई नहर भी वजूद में आने के बाद से ही खुद अपने ही कंठ सीचने के लिए तरसती नजर आ रही है। ऐसे में किसान फसलों को लेकर चिंतित है वहीं दूसरी तरफ आमजन गर्मी और उमस से परेशान है।