आज भी ऐसी तमाम गाड़ियां रोड पर फराटे भर रही है जो नियम के खिलाफ है फिर भी उन पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है रोड पर आज भी कुछ ऐसी गाड़ियां पुरानी होने के बावजूद भी उन पर आज तक नंबर प्लेट नहीं लगा है सादा प्लेट है कुछ गाड़ियों के आगे नंबर प्लेट नहीं होते हैं तो कुछ गाड़ियों के पीछे नंबर प्लेट नहीं होते कुछ फैशन में इस कदर लिखवा देते हैं कि लगता है किसी प्रभु का नाम हो परिजन का नाम हो जाति का नाम हो कुछ यैसे भाषा में लिखवा देते हैं कि पता ही नहीं चलता है किस भाषा में नंबर प्लेट लगा है प्रशासन को कुछ इस तरह के लोगों पर भी ध्यान देना चाहिए क्योंकि ऐसी गाड़ियां क्राइम करने के बाद पकड़ में नहीं आ पाती हैं और बरदार से फरार होने में बगैर पहचान के कामयाब हो जाते हैं जिन्हें ढूंढने में बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है साथ ही वाहन चालक बंधुओं को भी बताना चाहूंगा कि आप भी अपनी गाड़ियों से ऐसे नंबर प्लेट हटाकर साधारण नंबर प्लेट वाहन के आगे और पीछे दोनों तरफ लगाएं नहीं तो हो सकता है कि आपको महंगे जुर्माने का बोझ झेलना पड़े