जहां पूरा देश प्रदूषण मुक्त के लिए जगह-जगह अनेको कार्यक्रम द्वारा लोगों को जागरूक करके वृक्ष लगाने की संख्या को बढ़ावा दिया जा रहा है तमाम कार्यक्रमों में बड़े बड़े नेता बड़े बड़े राज्यमंत्री जिला के बड़े अधिकारी विद्यालय के छात्र-छात्राएं तमाम ऐसे लोगों से कार्यक्रम के द्वारा पौधा लगाया जाता है जिनकी हजारों 10000 20000 100000 करोड़ों की संख्या में पौधे लगाए जाते हैं लेकिन कुछ कर्मचारियों की लापरवाही से यह कार्यक्रम विफल हो जाता है उसी कड़ी में बात करें तो पिछली बार हथियाराम में 1600पौधे लगे जो आज मौके पर 10 भी नहीं है सभी पौधे या तो सूख गए या तो पशुओं द्वारा नष्ट हो गया उसकी देखरेख के लिए शासन ने गार्ड नियुक्त किया था उसके बावजूद भी इस तरह की प्रक्रिया चल रही है आज की बात करें तो जखनिया पौध साला की लापरवाही से पौधे कूडो की ढेर में मिल रहे हैं ऐसे ही कर्मचारियों के चलते हर प्रयास विफल हो जाता है