जखनियां तहसील के सादात जखनियां औड़िहार जंक्शन तथा मऊ के रेलवे स्टेशनों पर फर्जी आर ओ पानी की बिक्री बेखौफ जारी है पाउच के पानी में कुछ यात्रियों को बाल मिले जो कि जखनिया स्टेशन पर पानी पाउच में भरकर बेचा जा रहा था यही नहीं बस स्टॉप पर भी यह पानी बेचा जा रहा है संबंधित विभाग मूकदर्शक बना है यह एक सवालिया निशान है जबकि शासन और एनजीटी की सख्त चेतावनी है कि प्लास्टिक के पास में पानी न बेचा जाए लेकिन गाजीपुर मऊ आजमगढ़ जौनपुर जनपदों में फर्जी तरीके से आर ओ वाटर का मारका लगाकर यह पानी ट्रेनों और बसों में धड़ल्ले से बेचा जा रहा है