श्रोताओं खाद्य सुरक्षा अभियान के तहत उत्तर प्रदेश सरकार की पहल पर जिले की तमाम बाजारों में कई दिनों से खाद्य सुरक्षा तथा मिलावट खोरो के खिलाफ सरकार की तरफ से चलाई गई मोबाइल बैन दो-तीन दिनों से दुल्लहपुर बाजार में चक्रमण करती नजर आ रही है जिससे व्यापारियों में भय व्याप्त है सारे जिसके कारण दुल्लहपुर बाजार में सारे दुकानदारों ने पूरे दिन अपनी दुकाने बंद रखी इसी क्रम में आपको बताते चलें कि जलालाबाद चौराहे से दुल्लापुर बाजार तक कई दुकानों की सैम्पलीगं करने की भी खबर है।