मजदूर संगठन ही दिला सकता है श्रमिकों को अपना हक
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
दिल्ली से हस्मत अली साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से सलमान अली से बात की जो पेशे से श्रमिक मजदुर हैं। सलमान अली कहते हैं कि श्रमिकों के लिए एक यूनियन होना चाहिए और सरकार की ओर से श्रमिक मजदूरों के हित के लिए सरकारी योजना और कम्पनी में ईएसआई से जुड़ी सुविधाएँ उपलब्ध होनी चाहिए।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
कृष्णदेव शर्मा ने जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है,की यहाँ से बाहर हम अपने परिवार को छोड़ कर जाते है,वहाँ से पैसा भेजते है,उसी से परिवार का देख रेख होता है,जहाँ हम रहते है,वहाँ का आवासीय नही रहने से वहाँ के योजनाओ का लाभ नही मिल पाता है,हम बाहर रहते है और परिवार तक जानकारी नही पहुचने के कारण सरकार द्वारा चल रही योजनाओं का लाभ परिवार नही उठा पता है।
बिहार राज्य के नालंदा जिला के एकंगरासरया प्रखंड से राहुल कुमार जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है,की मैं तमिल नही जानता था तो मुझे बहुत दिक्क्तों का सामना करना पड़ता था। मैं शुरू में जब वहा गया तो रहने,खाने,पानी और अच्छे काम का समस्या हुआ। लेकिन मैं उन से रिलेशन बना कर धिरे-धिरे तमिल सीखा,और अब हमारी दिकते कम हुई।
