सीतामढ़ी से दीपक पटेल जानकारी के मुताबिक आपको बताते चले सुप्पी प्रखंड के कोठिया राय पंचायत अंतर्गत किसानों को खेती के लिए पानी नहीं पहुंच रहा है सीतामढ़ी जिला अधिकारी से लगाया है गुहार

खेती के लेकर

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ श्री जीवदास साहू ,टमाटर की खेती के सम्बन्ध में जानकारी दे रहे है । टमाटर के उन्नत किस्म और इसके उपचार की अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें.

किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत धवेली पंचायत स्थित कमाती एवं लोधाबाड़ी में मरम्मती व बिजली के अभाव में स्टेट बोरिंग बंद रहने से अब किसानों को सिंचाई में परेशानी हो रही है। डीजल के लगातार बढ़ रहे दाम की वजह से पंपसेट से सिंचाई करना घाटे का सौदा साबित हो रहा है। सिंचाई के लिए प्रखंड भर के किसान मौसम या फिर पंपसेट पर निर्भर हैं |

नहर में पानी छोड़ा गया है

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

जैसे-जैसे गर्मी बढ़ता जा रहा है वैसे वैसे पानी का स्तर नीचे की ओर भाग रहा है पानी का स्तर नीचे चले जाने के कारण किसान मूंग का सिंचाई नहीं कर पा रहा है जिससे मुंह का पौधा झुलस गया है साथ ही साथ वह पीला रूप धारण कर रहा है जबकि पौधा में अभी फल भी अच्छे ढंग से नहीं लग पाया है यह देखकर किसान काफी चिंतित नजर आ रहा है उसे लग रहा है कि घर से जो पुलिस में लगाया गया वह भी वापस नहीं होगा

गांव आजीविका और हम के इस कड़ी में हम हमारे विशेषज्ञ जीवदास साहू द्वारा जानेंगे बरसात के मौसम में बैगन की अच्छी फसल के लिए सिंचाई और दवा के बारे में।अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें

झारखण्ड राज्य के गिरिडीह जिला के संवादाता रविंद्र कुमार ने गिरिडीह मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि कुछ महीने पहले मोबाइल वाणी पर एक खबर प्रसारित की गयी थी। जिसमें मनरेगा द्वारा अच्छी कार्य योजना संपन्न किये जाने की सुचना दी गयी थी। इस संदर्भ में ग्राम बेंगाई पोस्ट अड़वारा ,थाना बगोदर जिला गिरिडीह के स्थानीय निवासी प्रकाश टुडो ने बताया कि मोबाइल वाणी द्वारा वार्ड सभा का आयोजन किया गया था। जिसमें उन्होंने भाग लिया था। इस सभा में डोभा निर्माण पर चर्चा की गयी थी। इसके लिए उन्हें ब्लॉक में आवेदन देने के लिए पांच -से दस दिन का समय लगा और डोभा निर्माण में दो से ढ़ाई महीने लगा। डोभा का निर्माण होने से दस से बारह किसानों को सिंचाई और फसल की खेती करने में लाभ मिलेगा। इस कार्य हेतु वे मोबाइल वाणी एवं संवादाता बहादुर हेमरोंग को धन्यवाद व्यक्त कर रहे हैं।