बिहार के पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने सोनपुर थाने मे रात्रि मे पहुँच कर विधि व्यवस्था को लेकर औचक निरीक्षण किया. मिली जानकारी के अनुसार करीब पौने दो घंटे तक पूरे थाने, यहां की कार्यशैली एवं कमियों का अवलोकन किया। उन्होंने निरीक्षण के क्रम में रजिस्टर देखा। कार्य करने के तौर तरीकों की जानकारी ली और थाने में कहां क्या है इसका अवलोकन किया।
सुनिए डॉक्टर स्नेहा माथुर की संघर्षमय लेकिन प्रेरक कहानी और जानिए कैसे उन्होंने भारतीय समाज और परिवारों में फैली बुराइयों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई! सुनिए उनका संघर्ष और जीत, धारावाहिक 'मैं कुछ भी कर सकती हूं' में...
एसपी ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न थाने का किया निरीक्षण, कमी रहने पर की जाएगी कार्रवाई
जिला बाल श्रम टास्क फोर्स की टीम द्वारा गुरूवार को न्यू बस स्टेण्ड स्थित शिवहरे होटल एवं राज होटल पर निरीक्षण कर कार्यवाही की गई। इस दौरान 2 बाल श्रमिक कार्यरत पाये गये। टीम ने नियोजक के विरूद्ध बाल एवं कुमार श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम 1986 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया एवं बच्चो को बालश्रम से विमुक्त कर बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया। विमुक्त कराये गये बालको से रेस्टोरेन्ट में सर्विस करने, प्लेट साफ करने एवं साफ-सफाई का कार्य कराया जा रहा था। जिला बालश्रम टास्क फोर्स की टीम में श्रम विभाग से बालश्रम नोडल अधिकारी श्री प्रवेश गुप्ता, महिला एवं बाल विकास से संरक्षण अधिकारी श्री आशीष शर्मा, विशेष किशोर पुलिस ईकाई से ए.एस.आई श्री राजकुमार रघुवंशी, ए.एस.आई श्री कमलसिंह पटेलिया, श्री वेद विकास तिवारी एवं कैलाश सत्यार्थी फाउंडडेशन से श्री विपिन रघुवंशी, ड्रिस्ट्रिक कॉडिनेटर, श्री मनीष रघुवंशी, कु. शिवानी रघुवंशी एवं कु. चंचल चौधरी काउंसलर के रूप में कार्यवाही के दौरान मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि बाल एवं कुमार श्रम अधिनियम 1986 की धारा 3 एवं धारा 3 (ए) के उल्लंघन की स्थिति में यदि बाल या किशोर नियोजन पाया जाता है तो संबंधित नियोजक के विरूद्ध 50,000 रू तक का जुर्माना एवं 2 वर्ष तक कारावास या दोनो से दण्डित किया जाने का प्रावधान है।
किशनगंज जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने ठाकुरगंज नगर पंचायत का किया भ्रमण, डीडीसी , एडीएम और जिला प्रशासन के तमाम पदाधिकारी रहे साथ, इस मौके पर नगर पंचायत ठाकुरगंज के मुख्य स्थल का दौरा कर विकास कार्यों का जायजा लिया। नगर पंचायत अध्यक्ष समेत स्थानीय पदाधिकारी से डीएम ने विकास योजनाओं की जानकारी ली और कई बिंदुओं पर आमजनों से फीडबैक भी लिया, विशेष शिविर में नगर पंचायत के कार्यों तथा आमजन से संबधित समस्याओं से रू ब रू हुए।
डीएलएसए सेक्रेटरी ने जेल का किया निरीक्षण,महिला बंदियों व बच्चों के खानपान की ली जानकारी
शाडोरा में खाद, बीज दुकान के निरीक्षण पर पहुंचे अधिकारी
गांधी जयंति के ठीक एक दिन बाद घटे एक अप्रत्याशित घटनाक्रम में सरकारी जांच एजेंसी ईड़ी ने देश के एक प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान ‘न्यूजक्लिक’ पर कार्रवाई करते हुए संस्थान से जुड़े कई लोगों के घरों में छापेमारी की, इस छापेमारी के बाद न्यूजक्लिक के प्रमोटर और उनके सीए को गिरफ्तार कर लिया गया, इसके अलावा संस्थान के कई लोगों को पूछताछ के लिए भी बुलाया गया। दो गिरफ्तारियों और तमाम लोगों से पूछताछ के अलावा करीब पचास लोगों के लैपटॉप और फोन जब्त कर लिये। ऐसा मान भी लिया जाए कि न्यूजक्लिक ने ऐसा किया है तो फिर सरकार को भी तो चीन के साथ अपने संबंधों को खत्म कर देना चाहिए, क्योंकि चीन सीमा से लेकर भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करता ही रहता है, रही बात केवल फंड प्राप्त करने की तो सरकार ने कोविड के दौरान बनाए गये पीएम केयर फंड में चीन की तमाम कंपनियों से फंड प्राप्त किया। पीएम केयर में फंड देने के बाद वे सभी कंपनिया भारत में व्यापार कर रही हैं। और उनमें से ज्यादातर कंपनिया लगातार अपने व्यापार में बढ़ोत्तरी कर रही है? ऐसे में क्या सरकार को भी चीन समर्थक माना जाएगा? अगर हां तो फिर सरकार को भी इस्तीफा दे देना चाहिए, और जांच एजेंसियों को पीएम केयरफंड के नाम पर पैसा पाने वाले लोगों की भी जांच करनी चाहिए? इस मुद्दे के पक्ष या विपक्ष में अपनी राय जरूर रिकॉर्ड करें .
किशनगंज डीएम तुषार सिंगला ने पदभार ग्रहण के बाद बहादुरगंज प्रखंड के लौचा पंचायत क्षेत्र का दौरा किया है। अपने दौरे के दौरान डीएम ने बैसा के बोचागाड़ी और जफर चौक इलाके का जायजा लिया है। इस इलाके में कनकई नदी कटाव का निरीक्षण किया है। इस मौके पर एडीएम (आपदा) को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। बैसा मिडिल स्कूल में जनसंवाद कार्यक्रम के बाद तुषार सिंगला ने इस इलाके का दौरा किया है। इस दौरान स्थानीय प्रतिनिधि साथ रहे।
भाजपा की पूर्व नगर अध्यक्ष गौरव गुप्ता ने पावर ग्रिड निर्माण कार्य का लिया जाएगा ठाकुरगंज वासियों को जल्द बिजली की समस्याओं से मिलेगी निजात