जिला सारण प्रखंड सोनपुर से संजीत कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की शराब पर सख्त कानून लागू होनी चाहिए। बिहार में शराब पूर्ण रूप से बंद है फिर भी सरकारी लचर वयवस्था के कारण व भरष्ट प्रशासन की वजह से आज भी शराब की बिक्री व बनाने के कार्य छिप कर हो रहे है. बिहार में ऐसा कोई प्रखंड नहीं है जहां शराब की बिक्री नहीं हो रही है।लोग चोरी छिपे शराब पी रहे है और ऊंचे दामों में खरीद कर पी रहे है। पूर्ण शराब बंदी का थोड़ा फर्क पड़ा है की बिहार में समाज में जो लोग शराब पीकर गाली गलौज ,रंगदारी ,चौक चौराहों पर या अपने घर-परिवार के लोगो को मारते-पीटते थे उनमे कमी आयी है।बिहार में शराब मोबाइल पर आर्डर के द्वारा मगांए जा रहे है और ऊंचे दामों पर शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है।आये दिन बड़े बड़े शराब माफिया पकडे जाने की खबर पूर्ण शराब बंदी पर प्रश्न चिन्ह लगा रहा है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.