पकड़ीदयाल में दहेज के लिये प्रताड़ित पूजा अब एसपी का दरवाजा खटखटायी है। एसपी के वाट्सएप पर अपनी व्यथा बताई है। पूजा की शादी चम्पापुर के राज झा से हुई थी। आरोप है कि ससुराल में उसे प्रताड़ित किया जाने लगा व दहेज में 4 लाख रुपये दुकान खोलने के लिये दबाव बनाया जाने लगा। इसके बाद पूजा किसी तरह जान बचा अपने पिता प्रमोद कुमार झा को बुला अपने गांव लौटी। बताया है कि विगत नवंबर में उसने पताही थाने में मुकदमा किया। मगर उसके ससुराल वाले के मेल में आकर इस फरियाद को रफा दफा कर दिया न तो पुलिस ने उसका बयान लिया और न गवाह का। बस बैठे बैठे पुलिस ने सुपरविजन कर डायरी भी लिख दिया।

पताही प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी रवि कुमार भारती के कार्यशैली से नाराज समिति सदस्यों ने शुक्रवार को आयोजित पंचायत समिति की बैठक का बहिष्कार किया। जिसके बाद कोरम के अभाव में बैठक स्थगित हो गई। बैठक का बहिष्कार करने वालों में पंद्रह मुखिया व आठ पंचायत समिति सदस्य सहित 23 सदस्य शामिल है। मुखिया संघ का आरोप है कि प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा पंचायत के कार्यों में वेवजह हस्तक्षेप किया जा रहा है। पंचायत के प्रशासनिक अधिकार में बीपीआरओ द्वारा योजना शुरू करने के लिए स्वीकृति लेने एवं मापी पुस्तिका सत्यापन कराने आदि का पत्र भेजकर पंचायत के विकास कार्य बाधित किया जा रहा है। जबकि इस तरह का बिहार सरकार पंचायती राज का कोई भी दिशा निर्देश प्राप्त नहीं है। इतना ही नहीं पंचायत में कार्यरत लेखापाल को पंचायत में कार्य करने से रोक लगाते हुए अपने कार्यालय में काम कराया जाता है। वार्ड सदस्य को मुखिया के खिलाफ भड़का कर पंचायत में विवाद कराया जा रहा है। जिससे पंचायत के विकास कार्य बाधित हो रहा है।

पताही प्रखंड में सेविका सहायिका बहाली की जांच करने के लिए एक तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया है ।